Sunday, May 10, 2020

Top 5 Powerful CM of India 2020 list

Top 5 powerful CM of India (भारत के पांच ताकतवर मुख्यमंत्री)


आज हम बात करेंगे हर राज्य के मुख्यमंत्रियों की ,जिनको जनता द्वारा बहुत अधिक पसन्द किया जाता है | भारत के 5  "CM of India 2020"सबसे ताकतवर मुख्यमंत्री की लिस्ट के बारे में बात करते हैं |

India's most time CM Name


1) योगी आदित्यनाथ


CM of India 2020
इस लिस्ट में सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आते हैं ,जिनको उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में पसन्द किया जाता है | हाल ही में उत्तर प्रदेश में भाजपा की ओर से 3 वर्ष पूरे करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने हैं |

CM OF INDIA 2020 LIST 

2) नीतीश कुमार


CM of India 2020
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ,जिन्हें लोगों द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जाता है | यह जनता दल यू राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं में से हैं |
 
also read---- https://techgohindi.com/cm-of-india-2020/

Thursday, May 7, 2020

राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2020 | Rajasthan current affairs feb 2020 in hindi

Rajasthan current affairs 2020

                         in this post rajasthan gk in hindi pdf for RPSC,PATWAR,POLICE ,



राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2020 


Q. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड रैंकिंग में जयपुर एयरपोर्ट की रैंक क्या रही है ?

➡️ 89 वीं





Q. राजस्थान में बाल मजदूरी ,बाल दुर्व्यवहार तथा बाल शोषण के खिलाफ मुक्ति कारवां जन जागरण अभियान कहां से शुरू किया गया था ?

➡️ जयपुर 



Q. राजस्थान के कितने जिलों में एक साथ डिजिटल हेल्थ सर्वे प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा ?

➡️ 5 ( जोधपुर ,अजमेर ,सीकर ,उदयपुर, और सिरोही )



Q. फरवरी 2020 में राजस्थान की प्रथम रेल बस सेवा को बंद करने की घोषणा की गई, इसका संचालन कहां किया गया था ?

➡️ मेड़ता सिटी 



Q. राजस्थान के किस जिले में दुधारू पशुओं के पंजीकरण के लिए इनाफ़ पोर्टल की शुरुआत की गई है ?

➡️ जयपुर 


Q. 1 फरवरी 2020 को राजस्थान के लोक देवता की 1108 वी जन्म जयंती मनाई गई थी ?

➡️ देवनारायण जी 



Q. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में जातिगत भेदभाव में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर है ?

➡️ जयपुर 



Q. राजस्थान के कितने जिलों का सर्वे जरीब के बजाय पहली बार सेटेलाइट से किया जाएगा ?

➡️ 11 



Q. 4 से 10 फरवरी तक राजस्थान में कौन सा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया था ?

➡️ 31 वां



Q. राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से समानांतर साहित्य उत्सव का आयोजन कहां किया गया था ?

➡️ जयपुर 


Q. राजस्थान के साहित्यकार कमल रंगा को मायड़ भाषा राजस्थानी पुरस्कार 2019 के तहत पारसमल पांडे राजस्थानी साहित्य पुरस्कार किस कृति के लिए दिया गया ?

➡️ अदीठ साच


Q. राजस्थान के महाविद्यालय में शुरू किया गया अर्जुन दृष्टि कार्यक्रम का संबंध किस क्षेत्र से है ?

➡️ खेल से 



Q. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की कृति 'भारत में उद्यमिता' का विमोचन किसने किया था ?

➡️ एम वेंकैया नायडू 


Q. राजस्थान की किस मंडी में साफ सफाई के लिए कचरा संयंत्र स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है ?

➡️ मुहाना मंडी 


Q. राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय मरू महोत्सव का आयोजन कब किया गया था ?

➡️ 6 से 9 फरवरी (पोकरण, जैसलमेर )



Q. यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज समिति के 43 वें सम्मेलन में राजस्थान के किस शहर को विश्व विरासत का दर्जा प्रदान किया गया था ?

➡️ जयपुर 



Q. राजस्थान का कौनसा शहर कृषि और उपज की उच्च तकनीक फाइटोट्रॉन स्थापित करने वाला भारत का दूसरा शहर बनेगा ?

➡️ उदयपुर 



Q. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा कब से लागू हुई है ?

➡️ 5 फरवरी 2020 



Q. राजस्थान का पहला सोलर सिस्टम प्रशिक्षण केंद्र किस जिले में स्थापित किया जाएगा ?

➡️ बीकानेर 



Q. राजस्थान के कितने जिलों में आपदा मित्र योजना की शुरुआत की जा रही है ?

➡️ 13




Q. केंद्र सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में तीसरे चरण के तहत राजस्थान की किस नदी को शामिल किया गया है ?

➡️ चंबल नदी 



Q. केंद्र सरकार के सर्विस ऑफ लिविंग सूचकांक 2019-20 में राजस्थान के कितने शहरों को सम्मिलित किया गया है ?

➡️ 5 (जोधपुर ,उदयपुर ,अजमेर, जयपुर, कोटा )



Q. भारत के किस राज्य के हर विश्वविद्यालय में सविधान पार्क स्थापित किए जाएंगे ?

➡️ राजस्थान 



Q. पासपोर्ट के लिए समयावधि में पुलिस वेरिफिकेशन के मामले में राजस्थान कौन से स्थान पर रहा है ?

➡️ 23 वें



Q. 9 फरवरी 2020 को राजस्थान में नवजात शिशु की देखभाल के लिए 'नवजात सुरक्षा योजना' शुरू करने की घोषणा किसने की थी ?

➡️ रघु शर्मा 



Q. फरवरी 2020 में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का आयुक्त किसे नियुक्त किया गया था ?

➡️ महेंद्र सोनी 



Q. राजस्थान के उदयपुर और कोटा की सिस्टर सिटी किसे बनाया गया है ?


➡️ इटानगर और पासीघाट 


Q. आईसीसी विश्व कप अंडर-19 में भारतीय टीम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले रवि विश्नोई का संबंध राजस्थान के किस जिले से है -

➡️ जोधपुर 



Q. 10 से 28 फरवरी के बीच सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' उत्सव में राजस्थान के साथ किस राज्य को जोड़ा है ?

➡️ असम 



Q. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?

➡️ सौरभ स्वामी 



Q. भारत के किस राज्य में 24 घंटे चलने वाला दुनिया का पहला सोलर प्लांट बनाया गया है ?

➡️ राजस्थान 



Q. राजस्थान सरकार ने राज्य के तहसीलों में जमाबंदी रिकॉर्ड ऑनलाइन करने के लिए  पायलट प्रोजेक्ट कहां शुरू किया गया है ?

➡️ गंगवाना (अजमेर )



Q. राजस्थान सरकार ने गुरु गोलवलकर जनभागीदारी विकास योजना का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा है ?

➡️ महात्मा गांधी 



Q. हाल ही में महाराणा मेवाड़ सम्मान राजस्थान के किस व्यक्ति को दिए जाने की घोषणा की है ?

➡️ प्रकाश चंद शर्मा 



Q. महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन के द्वारा राजस्थान के किस खिलाड़ी का चयन अरावली सम्मान के लिए किया गया है ?

➡️ गौरवी सिंघवी 



Q. 13 फरवरी 2020 से राजस्थान में 13वें वर्ल्ड सैक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल की शुरुआत कहां की गई है ?

➡️ जोधपुर 





Q. भारत की किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने पानी में पारे की जांच के लिए नया सेंसर विकसित किया है ?

➡️ आईआईटी जोधपुर 



Q. गुजरात का सुप्रसिद्ध कवि श्री काग बापू लोक साहित्य अवार्ड राजस्थान के किस व्यक्ति को दिया गया है ?

➡️ भंवर सिंह समौर 



Q. राजस्थान का संयुक्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?

➡️ राजेश कुमार चौहान 



Q. टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली राजस्थान की भावना जाट का संबंध किस जिले से हैं -

➡️ राजसमंद 



Q. केंद्र सरकार की डिजिटल गांव योजना में राजस्थान के किस जिले को सम्मिलित किया गया है ?

➡️ राजसमंद 



Q. राजस्थान का बीसलपुर राज्य का पहला कंप्यूटराइज्ड बांध बन गया है इसका संबंध किस जिले से है -

➡️ टोंक 




Q. केंद्र सरकार के संकल्प प्रोजेक्ट में राजस्थान के किस जिले को मॉडल जिले के रूप में शामिल किया जाएगा ?

➡️ अलवर 



Q. 23 से 25 फरवरी को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था ?

➡️ जयपुर 




Q. नागपुर में राजस्थान के किस व्यक्ति को आर्यभट्ट एस्ट्रोनॉमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था ?

➡️ डॉ कुलदीप शर्मा 





Q. परफॉर्मेंस मेजरमेंट सिस्टम रिपोर्ट 2020 के अनुसार राजस्थान का कौनसा पुलिस थाना पहले स्थान पर रहा है ?

➡️ कोटा ग्रामीण 



Q. 28 फरवरी से 2 मार्च तक किस जिले में राज्य पैरा खेलों का आयोजन किया जा रहा है ?

➡️ जोधपुर 



Q. 22 फरवरी 2020 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय टैक्स कॉन्फ्रेंस  2020 मंथन का उद्घाटन कहां किया था ?

➡️ कोटा 



Q. राजस्थान का कौन सा एयरपोर्ट सफाई और सुरक्षा के मामले में संपूर्ण भारत में पहले स्थान पर रहा है ?

➡️ महाराणा प्रताप एयरपोर्ट (उदयपुर )



Q. भारत का कौन सा राज्य सड़क को अपग्रेड करने के मामले में दूसरे स्थान पर रहा है ?

➡️ राजस्थान 



Q. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता रैंकिंग में जयपुर एयरपोर्ट कौन से स्थान पर रहा है ?

➡️ तीसरे स्थान पर 



Q. भारत की दूसरी भूकंप अभियांत्रिकी लैब कहां स्थापित की जा रही है ?

➡️ जयपुर 



Q. नई दिल्ली में राजस्थान के किस विधायक को सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार दिया गया ?

➡️ कृष्णा पूनिया 



Q. राजस्थान के किस साहित्यकार को कन्हैयालाल पारख राजस्थानी साहित्य पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया है ?

➡️ मोहन आलोक 




Q. निरोगी राजस्थान अभियान को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा किसने की थी ?

➡️ अशोक गहलोत 



Q. भारत में ग्राहक संतुष्टि सर्वे में उदयपुर एयरपोर्ट का कौन सा स्थान है ?

➡️ दूसरा 



Q. 29 फरवरी 2020 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा में सुपोषित मां कार्यक्रम की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?

➡️ स्मृति ईरानी 




Q. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

➡️ धर्मपाल जरौली 



Q. किस राज्य सरकार द्वारा जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए ई- मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है ?

➡️ राजस्थान 




Q. राजस्थान की किस खिलाड़ी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में स्वर्ण पदक जीता है ?

➡️ कृतिका शर्मा 



Q. विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2019 में 30 सबसे प्रदूषित शहरों में राजस्थान के किन शहरों को शामिल किया गया है ?

➡️ जोधपुर और भिवाड़ी 





Q. राजस्थान सरकार ने जल संरक्षण से संबंधित इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है ?

➡️ टर्टल




Q. राजस्थान के किस व्यक्ति को स्पेन में इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है ?

➡️ अचार्य लोकेश मुनी


RAJASTHAN CURRENT AFFIRS 

Saturday, January 4, 2020

Rajasthan GK in HINDI PDF Download

इन प्रश्नों से संबंधित कोई भी समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें |

यदि आपको किसी नये टॉपिक पर पर्सन चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं 


यदि हमारे प्रश्न आपको अच्छे लगते हैं तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा नोटिफिकेशन   बेल को दबाए 


धन्यवाद.....#p4padai



1)राजस्थान का इतिहास 

2)राजस्थान के युद्ध

3)राजस्थान के प्रमुख वंश

4)राजस्थान के प्रमुख सभ्यता

5) राजस्थान में सहकारिता

6) राजस्थान में ऊर्जा संसाधन

7)राजस्थान के परिवहन 

8)राजस्थान की औद्योगिक नीति

9)राजस्थान उद्योग 

10)राजस्थान के खनिज 

11)राजस्थान के वन्य-जीव अभयारण्य

12) राजस्थान के वनस्पति

13)राजस्थान की मिट्टियाँ

14) राजस्थान की जलवायु

15)राजस्थान की पशुधन

16)राजस्थान की कृषि

17)राजस्थान की सिंचाई परियोजना

18)राजस्थान की नदियां

19)राजस्थान की पर्वत

20)राजस्थान की भौतिक स्थिति

21)राजस्थान में प्रथम

22)राजस्थान के प्रमुख उपनाम

23)राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र

24)राजस्थान सामान्य परिचय

25)राजस्थान जाति